🔳 घर के अंदर की ओर दौड़ ग्रामीण ने बामुश्किल बचाई जान
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के सुराल गांव की घटना
🔳 दिन के उजाले में ही गुलदार की आवाजाही से दहशत
🔳 सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विशेष अहतियात बरतने का आह्वान
🔳 गांव के लोगों ने पिंजरा लगाने की उठाई पुरजोर मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के सुराल गांव में गुलदार के आबादी तक पहुंचने से दहशत बढ़ गई है। दिन ढलने के साथ ही गुलदार की आवाजाही तेज होने से ग्रामीण घरों में दुबक जा रहे हैं। कुत्ते की फिराक में पहुंचा गुलदार ग्रामीण पर हमलावर हो गया। ग्रामीण ने भागकर बामुश्किल जान बचाई। गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया।
बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में भी गुलदार की घुसपैठ बढ़ गई है। शाम चार बजे के बाद से ही गुलदार शिकार की तलाश में आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। शुक्रवार को गुलदार ने स्थानीय ललित नेगी के घर के नजदीक बंधे कुत्ते पर हमला बोल दिया। कुत्ते की आवाज सुन ललित उसे बचाने दौड़ा की तभी गुलदार ने उसकी ओर रुख कर लिया। गुलदार के एकाएक पैंतरा बदलने से ललित खुद को बचाने को घर की ओर दौड़ गए। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गनीमत रही की बड़ी घटना टल गई। गुलदार के जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। लोगों से विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया गया। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई। अंदेशा जताया की गुलदार की आवाजाही बढ़ने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *