🔳 नागरिक चिकत्सालय रानीखेत में दो चिकित्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
🔳 राजस्व पुलिस ने दोनों के मोबाइल व आवश्यक सामान कब्जे में लिया
🔳 मौत के कारणों को जानने के लिए राजस्व पुलिस ने शुरु की जांच
🔳 दंपति के मौत से खुशालकोट गांव में पसरा मातम
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

समीपवर्ती खुशालकोट गांव में पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मातम पसर गया है। नागरिक चिकत्सालय रानीखेत में दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद भुजान स्थित कुंजगढ़ व कोसी नदी के संगम पर गमगीन माहौल में दोनों की अंत्येष्टि कर दी गई। पति पत्नी के आत्मघाती कदम उठाए जाने के बाद हर कोई स्तब्ध है। घटना स्थल पर सुसाइड नोट न मिलने से रहस्य गहरा गया है हालांकि राजस्व पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन व अन्य सामान जब्त कर लिया है। मामले के खुलासे के लिए जांच शुरु कर दी गई है। मौत के कारणों के पीछे लोग भी अलग अलग तर्क दे रहे हैं।
खुशालकोट गांव (ताड़ीखेत ब्लाक) निवासी इंदर सिंह नेगी के पुत्र कमल सिंह नेगी का विवाह बीते मई में सिमलखा गांव (बेतालघाट) की सविता के साथ विवाह हुआ था। बंगलुरु के एक होटल में नौकरी करने वाला कमल दिवाली में छुट्टी पर घर आया था। स्वजनों के अनुसार 19 नवंबर को परिवार में भतीजे की शादी में हिस्सा लेने के लिए वह कुछ दिन और रुक गया। मंगलवार को दोपहर बाद कमल सिंह की मां देवकी देवी ग्वाले से घर पहुंची। काफी देर बाद उसने बेटे को आवाज लगाई। मगर कमरे से कोई जवाब न मिलने पर देवकी देवी ने दरवाजे से देखा तो भीतर का मंजर देख उसकी चीख निकल पड़ी। उसका बेटा पंखे से लटका पड़ा था। बहू सविता फर्श पर औंधी पड़ी थी। देवकी देवी की चीखें सुन आसपड़ोस के लोग दौड़े चले आए। सूचना पर नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला मय टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय भेजा गया। बुधवार को दो डाक्टरों के पैनल ने शवों का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए। दोपहर में भुजान स्थित मोक्ष धाम में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से गांव में मातम पसरा है हर कोई दंपति के आत्मघाती कदम उठाए जाने पर स्तब्ध है। बेटे व बहू को खो देने वाली मां देवकी बेसुध है।

पहले पति या पत्नी किसने चुनी मौत ?

छह महीने पहले अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने वाले कमल व सरिता के एक साथ जान दे देने पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर किस बात को लेकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया यह यक्ष प्रश्न बन गया है। दोनों ने विवाद के बाद एक साथ जान दे दी या फिर पहले दोनों में से एक ने मौत का रास्ता चुनने का फैसला लिया। तमाम सवालों के बीच आजन्म साथ निभाने का वादा करने वाले पत्नी पत्नी एक साथ इस दुनिया से विदा हो गए। बुधवार को मोक्ष धाम में एक साथ लगी दो चिताओं से हर किसी की आंखें नम हो गई।

दोनों मृतकों के मोबाइल व अन्य कुछ सामान जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। जांच शुरु कर दी गई है। फिलहाल अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक फंदे पर लटका हुआ था जबकि मृतका जमीन पर पड़ी थी। पहली किसकी मौत हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा।
— प्रियंका घनसेला, नायब तहसीलदार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *