🔳 बीच बाजार हुई हाथापाई से मची अफरातफरी
🔳 सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामला कराया शांत
🔳 मामले में कार्रवाई को लेकर चौकी पहुंचे व्यापारी
🔳 चौकी परिसर में दोबारा फिर उलझ गए दोनों पक्ष
🔳 घंटे भर चले विवाद का समझौते के साथ हुआ पटाक्षेप
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर व्यापारी को तंज कसना युवक को भारी पड़ गया। मामला तू तू मैं मैं से हाथपाई तक जा पहुंचा। घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के बीच चौकी परिसर में भी तीखी बहस हो गई हालांकि बाद में समझौते के साथ मामले का पटाक्षेप हो गया।
गरमपानी बाजार निवासी व्यापारी भास्कर तिवारी निजी कार्य निपटाकर अपनी स्कूटी से खैरना बाजार से वापस लौट रहे थे। भास्कर हाइडिल के समीप पहुंचे ही थे की अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा ऊंचापुल, हल्द्वानी निवासी स्कूटी सवार रोनित साह ने किसी बात को लेकर व्यापारी को तंज कस दिया। व्यापारी ने भी युवक को धमका दिया। गरमपानी बाजार पहुंचा युवक व्यापारी से दोबारा उलझ गया। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। तू-तू मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा। एकाएक हुई हाथापाई से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर खैरना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बामुश्किल मामला शांत कराया। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी चौकी पहुंच गए। चौकी परिसर में भी दोनों पक्षों में बहस शुरु हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बामुश्किल व्यापारी शांत हुए। इस दौरान व्यापारी नेता मनीष तिवारी, पंकज पंत, रोहित अग्रवाल, मदन मोहन कैड़ा, गर्वित तिवारी, कपिल तिवारी, गौरव पंत, भास्कर त्रिपाठी, दीपक पंत, विरेन्द्र बिष्ट, फिरोज अहमद, कमल तिवारी, विनोद आर्या, महेंद्र कुमार शास्त्री, नितिन कुमार, हरीश राणा, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।