🔳पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जताई नाराजगी
🔳घटिया कार्य कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का लगाया आरोप
🔳चार करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से किए जा रहे कार्य
🔳गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने पर आंदोलन की चेतावनी
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से भतरौजखान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर भारी भरकम बजट से सुरक्षित यातायात को लगाए जा रहे क्रश बैरियरों की बुनियाद में दरारें गहराने का मामला तूल पकड़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी गुणवत्ताविहीन कार्य पर नाराजगी जताई है। लोनिवि के अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह ने दावा किया की गुणवत्ताविहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर सुरक्षित यातायात के प्रबंध न होना दुर्घटना का अहम कारण माना जाता है‌। हादसों पर अंकुश लगाने को सरकार ने ग्रामीण सड़कों पर क्रश बैरियर निर्माण को लाखों करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत किया है। बेतालघाट से भतरौजखान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भी लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से क्रश बैरियर निर्माण का कार्य गतिमान है पर कार्य शुरुआती चरण में ही सवालों के घेरे में आ गए हैं। मोटर मार्ग पर लगाए जा रहे क्रश बैरियरों को स्थापित करने को जमीन के अंदर डाले गए स्टेंड को बनाए गए गड्डे के चारों ओर लगाए गए सीमेंट पर दरारें गहराने लगी है यह हालत तब है जब अभी कार्य को हुए एक महीने का समय भी नहीं बीता है। पंचायत प्रतिनिधियों के मामला उठाने के बाद अब क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति व व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी रोष जताया है। व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट व क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष मनीष तिवारी ने जनहित से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर लोनिवि के अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह के अनुसार घटिया कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि गुणवत्ताविहीन कार्य हुए तो उन्हें तुड़वाने के साथ ही भुगतान रोकने समेत नियमानुसार अन्य कार्रवाई की जाएगी।