🔳 स्थानीय लोगों व पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
🔳 वाहन के अंदर फंसे घायलों को सकुशल बाहर निकाल पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 चिकित्सकों ने किया चारों का प्राथमिक उपचार, बड़ा हादसा टला
🔳 शहिद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर भुजान क्षेत्र की घटना
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

शहीद बलवंत सिंह भुजान – वर्धो मोटर मार्ग पर कार असंतुलित होकर खाई की ओर जा गिरी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों व थाना पुलिस बेतालघाट तथा खैरना पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों वाहन के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
शनिवार को नौबाडा बागेश्वर निवासी पुष्कर जीना कार यूके 02 ए 7415 में बिनखोली, बागेश्वर निवासी कमलेश गोस्वामी, ललित गोस्वामी तथा नीरज कुमार को लेकर बागेश्वर से बेतालघाट की ओर रवाना हुआ। चालक पुष्कर शहीद बलवंत सिंह भुजान – बर्धो मार्ग पर भुजाने क्षेत्र से कुछ आगे पहुंचा ही था कि एकाएक वह वाहन पर संतुलन को बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर मोटर मार्ग से दो सौ मीटर नीचे खाई की ओर पलटते चला गया। वाहन के पीछे से आ रहे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने दुर्घटना की सूचना थाना पुलिस बेतालघाट व चौकी खैरवा के साथ ही स्थानीय लोगों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू अभियान शुरु किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक समेत चारों लोगों को एक-एक कर बाहर निकाल बामुश्किल मोटर मार्ग तक पहुंचाया जहां से आपातकालीन 108 सेवा की मदद से सभी गरमपानी अस्पताल पहुंचाया गया।। सीएचसी में चिकित्सकों ने चारों का प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही की चारों की जिंदगी बच गई। रेस्क्यू अभियान में राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा, कुलदीप सिंह, रमेश सिंह,अभिजीत राजेंद्र सती आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *