🔳 संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में पाई सफलता
🔳 वरियता सूची में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश को किया गौरवान्वित
🔳 मेधावी की सफलता से तल्लाकोट गांव में भी जश्न का माहौल
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने व्यक्त की खुशी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट निवासी मेधावी ने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (आइईएस) में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मेधावी की सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। गांव के बेटे की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
तल्लाकोट गांव निवासी संजीव पांडे के पुत्र हर्षित पांडे ने पूरे देश में सफलता का डंका बजाया है। हर्षित ने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। बेटे की सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है। हर्षित के पिता संजीव राजकीय इंटर कॉलेज जौरासी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता मीरा पांडे जीजीआइसी लोहाघाट में सेवा दे रही है‌। बचपन से ही मेधावी हर्षित ने प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट में ली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद हर्षित ने छठी कक्षा की शिक्षा घोड़ाखाल पास की जबकि इंटरमिडिएट परीक्षा लोहाघाट से ही पास की। पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद हर्षित कोचिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गए। कड़ी मेहनत के दम पर मेधावी हर्षित ने इस वर्ष भारतीय इंजीनियरिंग सेवा पास की है। महज बाईस वर्षीय हर्षित की सफलता पर बेतालघाट ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *