🔳 मल्लाकोट गांव में विधि विधान के साथ अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश
🔳 देर शाम तक जारी रहा भजन कीर्तनों का दौर
🔳 गुरुवार को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगेगा भंडारा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट गांव स्थित देवी मंदिर में अखंड रामायण पाठ से माहौल राममय हो गया । कल यानी गुरुवार को हवन पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। आयोजन समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
बुधवार को मंदिर परिसर में धर्माचार्यों ने देवी मंदिर में विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। पूजा अर्चना के साथ अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश हुआ। गांव की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना हुई। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देव माहौल भक्तिमय कर दिया। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। मां भगवती के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। गुरुवार यानी कल हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।