🔳 गांव में भी मचा हड़कंप, आसपास के क्षेत्रों से भी मौके पर पहुंचे ग्रामीण
🔳 तहसील मुख्यालय से 16 किमी दौड़ी प्रशासनिक टीम
🔳 प्रारम्भिक पूछताछ में अल्पआयु में मृतकों को दफनाने का निकला मामला
🔳 बुजुर्गो से पूछताछ के बाद स्पष्ट हुई स्थिति
🔳 दोपहर बाद बैरंग मुख्यालय लौट आई प्रशासन की टीम
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर तड़ी गांव में नर कंकाल मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रशासन की टीम भी तहसील मुख्यालय से दस किमी वाहन और फिर छह किमी की पैदल दूरी तय कर गांव में पहुंची। जांच व बुजुर्गो से प्रारम्भिक पूछताछ में मामला अल्पआयु में शवों को दफनाए जाने से जुड़ा निकला। मामला स्पष्ट हो जाने के बाद प्रशासनिक टीम वापस लौट गई।
शुक्रवार को सूदूर तड़ी गांव में नरकंकाल मिलने की सूचना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल की अगुवाई में प्रशासन की टीम गांव को रवाना हो गई। जानकारी मिली की नेपाली मूल के श्रमिकों को पेयजल टैंक की खुदाई के दौरान नर कंकाल दिखाई दिया है। सूचना ग्रामीणों को भेजें जाने के बाद श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय तक भी सूचना भिजवाई गई थी। प्रशासन की टीम तहसील मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सिमलखा गांव से वाहन तक पहुंचने के बाद करीब छह किमी दूर तड़ी गांव को पैदल रवाना हो गई। गांव पहुंचकर प्रशासन ने बुजुर्गो से जानकारी जुटाकर मामले की जांच शुरु की तो मामला कुछ और ही निकला। बुजुर्गो ने प्रशासन को बताया की जहां कंकाल मिलने की बात कही जा रही है वहां कभी अल्पआयु में मौत हो जाने पर मृतकों को दफना दिया जाता था। अन्य स्थानों पर भी खुदाई में ऐसी हड्डियां मिल सकती है। मामला स्पष्ट हो जाने के बाद प्रशासन की टीम ने भी राहत की सांस ली। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल के अनुसार खुदाई के दौरान एक हड्डी मिली थी जिसे देखकर मजदूर घबरा गए। फिलहाल प्रारम्भिक पूछताछ में स्थित स्पष्ट हो गई है। दोपहर बाद प्रशासन की टीम वापस लौट गई। टीम में राजस्व उपनिरीक्षक कमल जोशी, शकील अहमद, रवि पांडे आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *