🔳 इंटरनेट में वायरल विडियो से सख्ते में गांव के लोग
🔳 गुलदार के बाद अब बाघ की घुसपैठ से अनहोनी का अंदेशा
🔳 दिन ढलने के साथ ही घरों में कैद होने को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 हरकत में वन विभाग, रेंजर ने गांव भेजी टीम
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे रोपा क्षेत्र में बाघ की दस्तक से दहशत फ़ैल गई है। सड़क किनारे शिकार की तलाश में बैठे बाघ का विडियो इंटरनेट पर वायरल होने से क्षेत्र के लोग सख्ते में आ गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत के अनुसार लोगों को सतर्क किया जाएगा। ट्रैप कैमरे की मदद से बाघ की गतिविधियां देखी जाएगी। हर संभव प्रयास किया जाएगा की लोगों को दहशत से निजात दिलाई जा सके।
तमाम गांवों में गुलदार की आवाजाही के बाद ओखलढुगा क्षेत्र में बाघ के हमले में महिला के मारे जाने व अब समीपवर्ती रोपा क्षेत्र में बाघ के देखे जाने से हड़कंप मच गया है। रात के समय सड़क किनारे बैठे बाघ का विडियो तेजी से वायरल होने से दहशत कई गुना बढ़ गई है। किसी वाहन चालक के शिकार की तलाश में बाघ का विडियो बनाने जाने व इंटरनेट पर वायरल होने से क्षेत्रवासियों भी सख्ते में आ गए हैं। हमेशा से गुलदार देखें जाने के बाद अब एकाएक बाघ की मौजूदगी से लोग लोग एक दूसरे को सतर्क करने में जुटे हुए हैं। पहली बार बाघ की घुसपैठ होने से अब ग्रामीण दिन ढलने के साथ ही घरों में दुबक जा रहे हैं जबकि महिलाएं खेतों में जाने तक में डरने लगी है। गांव के लोगों ने लगातार बढ़ रही दहशत से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। ग्रामीणों के अनुसार यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत के अनुसार गांव की ओर टीम भेजी जाएगी। ट्रैप कैमरों की मदद से बाघ की गतिविधियों का पता लगाकर वायरस विडियो की पुष्टि की जाएगी। यदि बाघ के होने की पुष्टि होती है तो भी पिंजरा लगाकर गांव में गस्त करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *