🔳 14500 रुपये की धनराशि एकत्र कर स्वजनों को सौंपी
🔳 भविष्य में भी हर संभव मदद का भी दिलाया भरोसा
🔳 लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में घायल हुआ है पीआरडी जवान
🔳 हल्द्वानी के निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं जवान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में घायल पीआरडी जवान की आर्थिक मदद को श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन के कर्मचारी मदद को आगे आ गए हैं। कर्मचारियों ने 14700 रुपये की धनराशि एकत्र कर घायल जवान के उपचार के लिए स्वजनों को सौंपी। भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर बीते दिनों हुई डंपर दुर्घटना में श्री कैंची धाम तहसील में तैनात पीआरडी जवान गोधन सिंह गंभीर रुप से घायल हुआ है। पीआरडी जवान का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना को दो सप्ताह से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद गोधन की हालत नाज़ुक बनी हुई है। गुरुवार को श्री कैंची धाम तहसील के कर्मियों ने घायल के उपचार को 14700 रुपये की धनराशि एकत्र कर घायल की पत्नी को सौंपी। भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, प्रशासनिक कर्मचारी भगवती भाकुनी, सुरेन्द्र प्रसाद, राजेंद्र गोस्वामी, ललित गोस्वामी, महफूज हसन, ललित मोहन जैडा, रेनू जोशी, दिनेश बिष्ट, संजय कुमार, हिम्मत माहरा, भुवन, हेमंत दरमाल, नवीन पांडे, सुनील कुमार,तारा सिंह आदि ने धनराशि में सहयोग किया।