🔳जय अमेल देवी किक्रेट चैम्पियनशिप में बेतालघाट थाने की टीम का दमदार प्रदर्शन
🔳 अपने ग्रुप के दो मुकाबले जीत किया अगले चक्र में प्रवेश
🔳 थानाध्यक्ष अनीस ने जीता मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार
🔳 अमन ने भी बल्लेबाजी व गेंदबाजी में दिया महत्वपूर्ण योगदान
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से सटे अमेल गांव स्थित खेल मैदान में जय अमेल देवी किक्रेट चैम्पियनशिप के तहत रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। बेतालघाट पुलिस की टीम ने अपने ग्रुप के दोनों मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। आसपास के गांवों से भी लोग चैम्पियनशिप का लुफ्त उठाने खेल मैदान पहुंच रहे हैं।
रविवार को गुनगुनी धूप के बीच अमेल के खेल मैदान में बेतालघाट पुलिस व ऊंचाकोट की टीम के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी ऊंचाकोट की पूरी टीम बेतालघाट पुलिस की घातक गेंदबाजी के आगे महज 11 रन पर ढेर हो गई। बेतालघाट के ओपनर बल्लेबाजों ने ही विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने पांच विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। दूसरे मुकाबला भी महाकाल इलेवन बेतालघाट व पुलिस की टीम के बीच हुआ। बेतालघाट थाने के टीम ने अमन पाठक की 47 रन की शानदार पारी की बदौलत 104 रन बनाए। विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल इलेवन बेतालघाट की पूरी टीम 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। अमन ने गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन कर दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया। अनीस अहमद ने भी दो विकेट लिए। अमन मैन ऑफ द मैच रहे। अंपायर की भूमिका राम सिंह रावत व कुबेर मचखोली ने निभाई। शेखर फुलारा ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। इस दौरान नंद किशोर आर्या, गिरधर सिंह,शेखर फुलारा, त्रिभुवन, मनीष रावत आदि मौजूद रहे।