🔳 शानदार प्रदर्शन के दम पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बनाई जगह
🔳 जीआइसी ऊंचाकोट दूसरे व हल्सों कोरण की टीम ने पाया तीसरा स्थान
🔳 विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
🔳 जीआइसी बेतालघाट में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने दमदार प्रस्तुति के दम पर खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में पंद्रह टीमों ने प्रतिभाग किया। कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बना ली।विजेता टीम लीडर पूजा नेगी की अगुवाई में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
बुधवार को जीआइसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआइसी तल्ली सेठी के प्रधानाचार्य जगदीश विद्यार्थी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों से शत प्रतिशत प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रतियोगिता में पंद्रह टीमों ने प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर जीजीआइसी बेतालघाट की टीम ने सभी टीमों को मात देकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि जीआइसी ऊंचाकोट दूसरे व जीआइसी हल्सों कोरड़ की टीम तीसरे पायदान पर रही। प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। ब्लॉक समन्वयक दिनेश चंद्र के अनुसार विजेता टीम लीडर पूजा नेगी के निर्देशन में बीस दिसंबर को भीमताल में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव ने किया। इस दौरान रेखा गढ़िया, राजकुमार भंडारी, केडी सिंह, शालू, कौशल गुणवंत, पंकज बधानी आदि मौजूद रहे।