🔳 विपिन को सौंपी गई अध्यक्ष पद की कमान
🔳 पूर्व अध्यक्ष शंकर संरक्षक मंडल में शामिल
🔳 रामलीला महोत्सव समिति बेतालघाट की जंबो कार्यकारिणी गठित
🔳 नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मिलजुल कार्य करने का लिया संकल्प
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट में भव्य रामलीला महोत्सव के समापन के बाद हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया गया। सर्वसम्मति से विपिन चंद्र रिखाडी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि तारा भंडारी को लगातार चौथी बार महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
रामलीला कमेटी बेतालघाट के पूर्व अध्यक्ष शंकर जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। रामलीला महोत्सव में समिति सदस्यों की भागीदारी को सराहा गया। बैठक के दौरान नई समिति का गठन कर विपिन चंद्र रिखाडी को अध्यक्ष, तारा भंडारी को महासचिव, कृपाल सिंह भंडारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष सिंह जलाल, रमेश तिवाड़ी, हेम जोशी, संजय गोस्वामी उपाध्यक्ष तथा विपिन चंद्र जोशी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। दीप रैखाडी, दिलीप सिंह नेगी, बालम बोहरा को संरक्षक मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रताप सिंह बोहरा को वित्तिय सलाहकार तथा मोहित पंत को संगठन सचिव व राजेंद्र जोशी को मिडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान रवि पढालनी, संदीप भंडारी, संजय बोहरा, भानू जोशी, अमित आर्या, भानू प्रताप जोशी, हर्षित जोशी, ललित भंडारी आदि मौजूद रहे।