🔳 पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में विद्यार्थी परिषद का गठन
🔳 चार सदनों के हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन व सदन प्रभारियों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी
🔳 क्रॉस एप्रन व बैच लगाकर पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित, शपथ भी दिलाई
🔳 प्रधानाचार्य ने अनुशासन व बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को मिलजुल कार्य करने का किया आह्वान
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में विद्यार्थी परिषद का गठन कर तनुज नेगी को हेड बॉय तथा पीहू राठौर को हेड गर्ल की कमान सौंपी गई। विभिन्न सदनों का गठन कर विद्यार्थियों को हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीन शिक्षकों को सदन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में निर्वाचन प्रक्रिया के जरिए विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। विद्यालय गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पाठ्य सहगामी गतिविधियों को विद्यार्थियों के माध्यम से सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री सदन का भी गठन किया किया। प्रत्येक सदन में हाऊस कैप्टन, वाइस कैप्टन चुने जाने के बाद तीन शिक्षकों को सदन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। हेड बॉय व हेड गर्ल के लिए विद्यार्थियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से बारहवीं वाणिज्य वर्ग के छात्र तनुज नेगी को हेड बॉय व विज्ञान वर्ग की छात्रा पीहू राठौर को हेड गर्ल चुना। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने सभी पदाधिकारियों को क्रॉस एप्रन व बैच लगाकर सम्मानित किया। विद्यालय हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल व अनुशासन बनाए रखने को मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश गंगवार, पूर्व प्रधानाचार्य भंवर सिंह, शकील सिद्दीकी, दीपक मेहरा, रेनू उपाध्याय, ऐश्वर्या, भूपेंद्र कुमार, रमेश पांडे, पूरन रावत, अजीत सिंह, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।