🔳 मंगलवार को मीट बिक्री पर जताई गहरी नाराजगी
🔳 कई बार मना करने के बावजूद धड़ल्ले से की जा रही बिक्री
🔳 आस्था से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳 मीट विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में मंगलवार के दिन मीट की दुकान खुलने से व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारियों ने कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया की सभी दुकानें बंद रखी जा रही है पर समुदाय विशेष का एक दुकानदार मंगलवार को भी मीट मांस की बिक्री कर रहा है। व्यापारियों ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में मंगलवार को मीट मांस की दुकानें बंद रखी जाती है। आसपास के बाजारों क्षेत्रों में भी मीट मांस के व्यवसाय से जुड़े कारोबारी दुकानें बंद रखते हैं। सुयालबाड़ी बाजार में अन्य दुकानें बंद रहने के बावजूद समुदाय विशेष का एक दुकानदार धड़ल्ले से मंगलवार को भी मीट की बिक्री पर आमादा है। मंगलवार के दिन मीट बिक्री किए जाने से स्थानीय व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की कई बार कहने के बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाकर मीट बिक्री कर रहा है। व्यापारियों ने आस्था से खिलवाड़ किए जाने पर नाराजगी जताई है। साफ कहा की दुकानदार व्यवस्था से खिलवाड़ पर आमादा हो चुका है। ग्राम प्रहरी बाला दत्त सुयाल, दीक्षय जोशी, पंकज नेगी, भास्कर कर्नाटक, प्रदीप जीना, बिशन लटवाल, जंयत नेगी आदि ने दुकानदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।