🔳 सूर्पनखा के पात्र ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दे लूटी वाहवाही
🔳 रामलीला मंचन का लुत्फ उठाने पहुंचे सैकड़ों दर्शक
🔳 कलाकारों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों को किया भावविभोर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

गरमपानी के रामलीला महोत्सव में सूर्पनखा नासिका छेदन व खरदूषण वध का शानदार मंचन किया गया। सूर्पनखा के पात्र ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने दूर दराज के गांवों से पहुंचे सैकड़ों दर्शक देर रात तक रामलीला मैदान में डटे रहे।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी क्षेत्र में रामलीला महोत्सव की धूम मची है। सूर्पनखा के पात्र संतोष मंगच्वाडी ने मैं छोड़ आई लंका का राज…….. लखन लाल तेरे लिए………….. छोड़ आई सारा जहां………….. लखन लाल तेरे लिए। की शानदार प्रस्तुति दी। दमदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। सूर्पनखा नासिका छेदन के बाद खरदूषण वध के मंचन को भी खूब सराहना मिली, राम, लक्ष्मण, सीता, खरदूषण का अभिनय कर रहे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया। हास्य कलाकार रमेश तिवारी व कैलाश कांडपाल की टीम ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।