🔳 धारी व खैरनी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 पौन लगानी क्षेत्र में खनन पट्टे की अनुमति न देने की उठाई मांग
🔳 मुनाफे के फेर में जनहित से खिलवाड़ का लगाया आरोप
🔳 उपखनिज पट्टे की सुगबुगाहट के बाद अब नाप-जोख से ग्रामीण आक्रोशित
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के धारी ग्राम पंचायत के तोक बढेरी में पौन लागनी क्षेत्र में उपखनिज पट्टे की नाप-जोख से गांव के लोगों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापनभेज उपखनिज पट्टे की स्वीकृति पर रोक लगाने की मांग उठाई है। पौन लगानी क्षेत्र में खदान से सिंचाई नहरों, प्रस्तावित बढेरी बैराज व शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान – बर्धो मोटर मार्ग को नुकसान का अंदेशा जताया है।
बढेरी गांव के समीप पौन लगानी क्षेत्र में बीते कुछ समय से कोसी नदी क्षेत्र में उपखनिज पट्टे की सुगबुगाहट और अब नाप-जोख की प्रकिया से धारी व खैरनी गांव के ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व गांव के लोगों ने पौन लगानी क्षेत्र में किसी भी सूरत में खदान न होने देने का ऐलान कर दिया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह को भेजे ज्ञापन के माध्यम से बताया है की जिस स्थान पर उपखनिज पट्टे से खदान की तैयारी की जा रही है वहां पहले से ही बढेरी बैराज प्रस्तावित है। खदान से बैराज निर्माण में बाधा आने का अंदेशा जताया है। उसी क्षेत्र में अपर लेफ्ट व बढेरी माइनर सिंचाई नहर का हैंड भी है। खनन पट्टा स्वीकृत होने पर सिंचाई व्यवस्था ठप होने तथा महत्वपूर्ण शहीद बलवंत सिंह भुजान मोटर मार्ग को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया है। आरोप लगाया की मुनाफे के फेर में स्वीकृत किए जा रहे उपखनिज पट्टे से क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान पहुंचेगा पर लगातार मनमानी की जा रही है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जनहित से खिलवाड़ कर जोर जबरदस्ती की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान दीपक कुमार, सरपंच मदन मोहन सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह, नवीन सिंह, कुंदन सिंह, माधव सिंह, खुशाल सिंह, हीरा सिंह, चंदन सिंह, जीवन सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *