🔳 सीएचसी गरमपानी के चिकित्सकों ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर डाला प्रकाश
🔳 चौकी पुलिस खैरना की टीम ने दी विभिन्न कानूनी जानकारियां
🔳 नशे के दुष्परिणाम बता नशे से दूर रहने का किया गया आह्वान
🔳 डायट भीमताल के तत्वावधान में हुई कार्यशाला
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज जौरासी में डायट भीमताल के तत्वावधान में सचेतना कार्यशाला हुई। विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विद्यार्थियों से कार्यशाला का लाभ उठा गांवों के लोगों को भी जागरुक करने की अपील की।
बुधवार को विद्यालय सभागार में हुई संचेतना कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा की डाइट भीमताल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम से भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी साथ ही समाज में आ रही विभिन्न परेशानियों से मुकाबला करने में भी मदद मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश जोशी ने विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक विषय पर विस्तार से जानकारी दी। आरबीएसके के डा. दीपक सती व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विनोद जोशी ने विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने कानूनी नियमों की जानकारी दे पुलिस हेल्पलाइन नंबर साझा किए। नशे के दुष्परिणाम बता नशे से दूर रहने की अपील की। भावना बिष्ट ने महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला। जिला विधिक प्राधिकरण के कुंदन सिंह जीना ने विधिक प्राधिकरण से संबंधित जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षकों का अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।