🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को शिक्षक देंगे इनामी धनराशि
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
बेतालघाट स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में नौनिहालों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। क्रीड़ा प्रभारी ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को नगर धनराशि दिए जाने की घोषणा की।
विद्यालय के खेल मैदान में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों से प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में शत प्रतिशत प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रवक्ता संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को खेलों से स्वास्थ्य संबंधी लाभ बताए। क्रीड़ा प्रभारी केडी सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 1100 जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 501 रुपये की धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की। विद्यार्थियों ने खो-खो, पिक एंड रन, कबड्डी समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के दम में जीत दर्ज की। खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन ने मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान डा. संजय सिंह,डा. अरविंद मिश्रा, राजकुमार भंडारी, अल्ताफ शाह, सत्यदेव, भुवन जोशी, कुसुम पाल, पुष्पा मठपाल, स्वीटी तिवारी, दिलीप फर्त्याल आदि मौजूद रहे।