🔳जीआईसी बेतालघाट में शिक्षा सप्ताह के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम
🔳 विद्यार्थियों को बताया गया डिजिटल शिक्षा का महत्व
🔳राष्ट्रीय एकता को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रही धूम
🔳 विज्ञान व गणित के बेहतर प्रोजेक्ट तैयार कर विद्यार्थियों ने खिंचा ध्यान
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में शिक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए। राष्ट्रीय एकता को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पौधरोपण अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने विभिन्न ज्ञानवर्धक बिंदुओं पर विद्यार्थियों से चर्चा की।
शुक्रवार को जीआइसी के परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रवक्ता अल्ताफ शाह ने डिजिटल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता दीप चंद्र त्रिपाठी व सत्यदेव सिंह ने भारतीय संस्कृति से जुड़े रोचक संस्मरण सुनाएं। हास्य कवि व शिक्षक राजकुमार भंडारी ने कविता पाठ किया। क्रीड़ा प्रभारी केडी सिंह की देखरेख में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किए। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान डा. अरविंद मिश्रा, दिलीप फर्त्याल, मोहन लाल, एबी सिंह, कुसुम पाल, प्रतुल अग्रवाल, भुवन जोशी, भानु जोशी आदि मौजूद रहे‌।