🔳 प्रतियोगिता के विजयी नौनिहालों को किया गया सम्मानित
🔳 विशेष पौधरोपण अभियान चलाकर रौपे गए विभिन्न प्रजाति के पौधे
🔳 रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का लिया गया संकल्प
🔳 संकुल संसाधन केंद्र नौगांव में हुआ कार्यक्रम
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे संकुल संसाधन केंद्र नौगांव में मैथ्स विजार्ड व इंग्लिश जिनियस प्रतियोगिता में मेधावियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे पायदान पर रहने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रभारी संकुल समन्वयक योगेश चन्द्र ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य डा. राघवेन्द्र साह के सहयोग से उपलब्ध कराए गए विभिन्न प्रजाति के पौधे रोप सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया गया। पौधरोपण अभियान में विद्यालय के नौनिहालों व शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की। संकुल संसाधन केंद्र सभागार में मैथ्स विजार्ड व इंग्लिश जिनियस प्रतियोगिता में भी स्कूली नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय वलनी के मानस बिष्ट तथा चेतना बिष्ट ने संयुक्त रुप से पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव के दक्षित परिहार दूसरे पायदान पर रहे। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रमिला पटियाल, मंजू वर्मा, हेमा जोशी, ममता टम्टा, मंजीत कौर आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।