🔳 जल जीवन मिशन योजना में हिलाहवाली पर जताई नाराजगी
🔳 जीआइसी भुजान में लगा बहुउद्देशीय शिविर
🔳 ग्रामीणों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जीआइसी भुजान में लगे बहुउद्देशीय शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे गांव के बाशिंदों ने कई समस्याएं उठा समाधान की मांग उठाई। शिविर में कुल चौदह शिकायतें दर्ज हुई जबकि आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। खुशालकोट निवासी गजेंद्र सिंह नेगी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में हिलाहवाली पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की कई बार कहने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने बदहाल सड़कों का मुद्दा भी जोरशोर से उठा। एक स्वर में गांवो में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई। खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत तारा चंद्र ने विभागीय कर्मचारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी कमल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान जिंप सदस्य धन सिंह, दिलिप सिंह बोहरा, दिप्ती कपिल, नवल किशोर जोशी, मुकेश चन्द्र, पुष्पा देवी, गणेश नेगी, रमेश खनायत, शंकर टम्टा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।