🔳 बेतालघाट में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा
🔳 लंबे समय से आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने पर जताई गई नाराजगी
🔳 आंदोलन में क्षेत्रवासियों से बढ़कर भागीदारी का आह्वान
🔳 मांगे पूरी होने के बाद ही पीछे हटने का ऐलान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

बेतालघाट में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग पर हाटमिक्स, जमीनों पर मालिकाना हक समेत पांच मांगों को लेकर 26 मार्च को होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। वक्ताओं ने क्षेत्रवासियों से एकजुट होकर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया।
रविवार को हुई बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आगामी 26 मार्च को खैरना से जूलूस व श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन की रणनीति तैयार की। वक्ताओं ने कहा की जमीनों पर मालिकाना हक व भूमिधारी अधिकार देने, शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर हाटमिक्स, रामनगर – गर्जिया – बेतालघाट – कैंची धाम टू लेन मोटर मार्ग का निर्माण, दिल्ली – देहरादून – बेतालघाट बस सेवा शुरु करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। मालिकाना हक न मिलने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिल रहा जबकि विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र आदि बनाने में भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहीद के नाम से बनी भुजान – बर्धो रोड पर जगह जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। एक स्वर में 26 मार्च को होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, विरेन्द्र सिंह, केशव सिंह, खुशाल सिंह हाल्सी, पूरन दरमाल, कुलवंत सिंह जलाल, एस लाल, नवीन चमकनी, ईश्वर गोरखा, भागीरथी वर्मा, माया बोहरा, चंदन सिंह, जीवन मेहरा, भुवन सिंह, जीवन वर्मा, जसवंत सिंह, ठाकुर सिंह, नवीन चंद्र, सीता देवी, जीवंती, संजय बोहरा, एलडी पंत, नवीन पंत, हेमंत पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *