🔳आड़ू ,पूलम खुमानी के बाद अब पेड़ों पर लदे अधकच्चे आम गिराए
🔳थुआब्लाक गांव में किसान के आवासीय मकान की छत भी उड़ी
🔳मौसम के बदलते मिजाज से किसान हुए मायूस
🔳क्षेत्रवासियों ने किसानों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मौसम का मिजाज किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बीते रोज चले अंधड़ ने गांवो के किसानों को फिर नुकसान पहुंचा दिया। अंधड़ से पेड़ों पर लदे अधकच्चे आम गिर गए। कई फलदार पेड़ भी तहस नहस हो गए। थुआब्लाक गांव में ग्रामीण के आवासीय मकान की छत उड़ने से उसे हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा है।

कोसी घाटी के किसान अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं। पहले समय पर बारिश न होने से फल व सब्जी उत्पादन चौपट हो चुका है‌। कुछ दिनों पहले तेज अंधड़ ने आडू, पूलम, खुमानी की बची-खुची उपज भी बर्बाद कर डाली। बीते बुधवार को एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी और तेज अंधड़ ने गांवो के किसानों को फिर नुकसान पहुंचा दिया। बगीचों में आम के पेड़ तहस नहस कर डाले तथा पेड़ पर लदे कच्चे आम गिरा डाले। आम की पैदावार को लेकर किसान मुनाफे का अनुमान लगा रहे थे पर अंधड़ ने किसानों के सपने चकनाचूर कर डाले। अंधड़ से जहां कई फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचाया वहीं बेतालघाट ब्लॉक के थुआब्लाक गांव के किसान शंभू लाल के आवासीय मकान की छत तक उड़ा डाली। स्थानीय ललित चंद्र ने किसान को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।