🔳 घंटों तक खैरना में रोके जाने से मालवाहक वाहनों के चालाक नाराज
🔳 पुलिस प्रशासन पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
🔳 11 घंटे तक रोके जाने से जवाब देने लगा चालकों का सब्र
🔳 क्वारब में बंद हाईवे से लंबा सफर तय करना भी बताई मजबूरी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। लगातार वाहनों का दबाव बढ़ने से मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में रोके जाने से वाहन चालकों का सब्र भी जवाब देने लगा है। वाहन चालकों ने सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया है। दो टूक कहा की जब बड़े यात्री वाहनों की आवाजाही सुचारु रखी जा सकती है तो एक एक कर मालवाहक वाहनों को भी भेजा जाना चाहिए। उपेक्षा पर चालकों ने नाराजगी भी जताई है।
हाईवे पर आए दिन जाम की समस्या से पुलिस के विशेष रुट प्लान के तहत पहाड़ से हल्द्वानी को जा रहे मालवाहक वाहनों को नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में रोक दिया जा रहा है। गुरुवार को भी बड़े वाहनों को सुबह छह बजे से आगे बढ़ने से रोक दिया गया। दिन भर वाहन चालक आगे बढ़ने का इंतजार करते रहे पर बामुश्किल शाम पांच बजे उन्हें छोड़ा गया। 11 घंटे तक इंतजार करते रहे वाहन चालकों ने पुलिस प्रशासन पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। वाहन चालक देव सिंह, गोविंद गढ़िया, पुष्कर गिरी, बबलू कुमार, कृपाल सिंह ने कहा की पहले ही क्वारब क्षेत्र में आवाजाही ठप होने से लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। खैरना क्षेत्र में पहुंचकर वाहनों को रोक नई मुसीबत खड़ी कर दी जा रही है। चालकों ने उपेक्षा पर रोष भी जताया। कहा की यात्री बसों को तो छोड़ा जा रहा है पर मालवाहक वाहनों को रोक उपेक्षा की जा रही है। वाहन चालकों ने रोकने के बजाय यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।