🔳 सप्ताह भर से खड़ी कार से दुर्घटना का भी खतरा
🔳 व्यापारी ने पुलिस को सूचना दे उठाई जांच की मांग
🔳 कार को पार्क करने वाले व्यक्ति का भी अता पता नहीं
🔳 क्षेत्रवासियों ने हाईवे से कार को हटाकर दुर्घटना टालने पर जोर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में सप्ताह भर से संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी कार से स्थानीय व्यापारी सख्ते में है। कार से हाईवे पर दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय व्यापारी ने खैरना पुलिस को सूचना दे जांच की मांग उठाई है।
खैरना बाजार में देवी मंदिर के समीप स्थित पार्किंग क्षेत्र में कार डीएल 5सीएच 0912 सप्ताह भर से अधिक समय से संदिग्ध परिस्थिति में खड़े होने से गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। समीप ही होटल संचालित करने वाले व्यापारी कैलाश नैनवाल के अनुसार बीते दिनों एक व्यक्ति कार से यहां पहुंचा। जल्दबाजी में कार को पार्किंग क्षेत्र में आगे पीछे कर हाईवे किनारे कार को खड़ी कर चला गया। कार को ऐसी स्थिति में खड़ी कर दिया गया है की हाईवे पर दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। व्यापारी के अनुसार कार को बेतरतीब ढंग से खड़ी करने के बाद उक्त व्यक्ति वापस लौटकर नहीं आया है जबकि सप्ताह भर से भी अधिक समय बीत गया है। व्यापारी ने खैरना पुलिस को सूचना दे कार स्वामी का पता लगाए जाने की मांग उठाई है। क्षेत्र के लोगों ने कार को पार्किंग क्षेत्र से हटवाए जाने पर भी जोर दिया है ताकि दुर्घटना टाली जा सकें।