🔳 बस सवार यात्रियों में मची चीख-पुकार
🔳 खाई की ओर पलटने से बच गई बस, टला बड़ा हादसा
🔳 खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर कनवाडी की पहाड़ी के नीचे हुई घटना
🔳 पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से बस को बचाने में हुई दुर्घटना
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे व खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जगह जगह पहाड़ियों से भूस्खलन होने से मलबा व पत्थर गिरते रहे। कालिका मोड के समीप पत्थरों से बचने के प्रयास में केमू बस असंतुलित होकर खाई की ओर लटक गई। हादसे से यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बस से सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। पहाड़ियों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से कई वाहन बाल बाल बचे।
मध्य रात्रि से शुरु हुई रिमझिम बारिश ने शुक्रवार को रफ्तार पकड़ ली। लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड, लोहाली, पाडली, दोपाखी, रामगाढ़ तथा खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर कनवाडी की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहे। पत्थरों की चपेट में आने से कई वाहन बाल बाल बचे। रानीखेत से बारह यात्रियों को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुई बस यूके 04 पीए 0408 भी स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र को पार कर कनवाडी की पहाड़ी के ठीक नीचे पहुंची ही थी की पहाड़ी से एकाएक गिरे बोल्डरों से बचने के प्रयास में चालक हर राम ने बस को रोकने के लिए ब्रेक लगाए पर बस असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर जाकर खाई की ओर लटक गई। बस के खाई की ओर लटकने से यात्रियों की सांसें फूल गई। आवाजाही कर रहे लोग भी रुक गए। बेहद सावधानी से एक एक कर बस सवार सभी यात्रियों व चालक तथा हेल्पर को बस से बाहर निकाला गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। लगातार पत्थर गिरने से आवाजाही करने वाले लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडराता रहा। यात्री व वाहन चालकों ने जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *