🔳मिनी स्टेडियम बेतालघाट व अल्मियाकांडे गांव में चला अभियान
🔳रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का लिया गया संकल्प
🔳विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधे रोपे
🔳पर्यावरण संरक्षण विषय पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

कोसी घाटी में धरा को हरा भरा करने का अभियान तेज हो गया है। जगह जगह विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया गया। मिनी स्टेडियम बेतालघाट व अलमियाकांडे गांव में स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रजाति के छायादार व फलदार रोपे।
मिनी स्टेडियम बेतालघाट में विभिन्न खेलो के अभ्यास को पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने हरेला महोत्सव के तहत स्टेडियम परिसर में बांज, उतीस, आंवला , तेजपत्ता, बुरांश आदि के पौधे रोपे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फुटबॉल कोच नवीन भंडारी व नवीन ने की। भारत आर्या, मुकेश रावत, लक्षित आगरी, रवि, बसंत, पंकज, अमन, रोहित, सूरज आदि ने अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। ताड़ीखेत ब्लॉक के अलमियाकांडे गांव में भी ग्राम प्रधान मदन सिंह की अगुवाई में पौधरोपण अभियान चलाया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरा के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र साह ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा की पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण उसी प्रकार जरुरी है जिस प्रकार जीवन के लिए सांसें। प्रधानाचार्य ने पौधरोपण के माध्यम से धरा का श्रंगार करने का किया। विद्यालय के नौनिहालों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी कमल शर्मा, ग्राम्य विकास अधिकारी दयाशंकर दिलिप कुमार समेत कई अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।