🔳 निर्माणधीन योजनाओं का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
🔳 लापरवाही पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
🔳 योजनाओं से ग्रामीणों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने पर दिया जोर
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या ने कोसी घाटी में पेयजल योजना का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तायुक्त कार्यो के साथ तय समय पर पूरा करने को कहा ताकि गांव के लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध हो सके।
बुधवार को दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में निर्माणाधीन पंपिग पेयजल योजनाओं का जायजा लिया। दर्जा राज्यमंत्री ने बारगल – कफूल्टा पंपिग पेयजल योजना का निरीक्षण कर योजना के दायरे में आने वाले गांवों को लाभान्वित करने को समुचित पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। छड़ा खैरना पंपिग पेयजल योजना के निर्माणाधीन पेयजल टैंकों का जायजा ले रुके कार्य को जल्द पूर्ण करने को कहा। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दर्जा राज्यमंत्री ने कहा की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गांवो के लोगों ने दर्जा राज्यमंत्री को कई समस्याएं भी बताई जिस पर उन्होंने प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गरमपानी नीरज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे, यशपाल आर्या, रमेश सुयाल, रोहित अग्रवाल, दिनेश फुलारा, मोहन सिंह, बालम बिष्ट, देवेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।