🔳 मनर्सा गांव में स्थित विद्यालय में अस्तित्व में आया सामुदायिक पुस्तकालय
🔳 जेएनवी प्रबंधन ने उपलब्ध कराई महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक पुस्तकें
🔳 विद्यार्थियों ने गांव में जागरुकता रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरुक
🔳 अभिभावकों व ग्रामीणों से भी पुस्तकालय का लाभ उठाने का किया आह्वान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे मनर्सा गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट ( सुयालबाड़ी) के विद्यार्थियों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली। गांव के लोगों को साफ सफाई के प्रति भी कई अहम जानकारियां दी गई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना की गई। पुस्तकालय की स्थापना पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने जेएनवी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
गुरुवार को जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के विद्यार्थियों ने मनर्सा गांव में जागरुकता अभियान चलाया। गांव के लोगों को बेटियों को शिक्षित करने का आह्वान किया साथ ही साफ सफाई से होने वाले लाभ गिनाए। बताया की गांव व घरों को साफ सुथरा रखने से तमाम संक्रामक बिमारियों से बचा जा सकता है। जागरुकता कार्यक्रम के बाद प्राथमिक विद्यालय में सामुदायिक पुस्तकालय के लिए जेएनवी प्रबंधन ने ज्ञान, विज्ञान, सभ्यता, संस्कृति व संस्कार तथा उत्तराखंड राज्य के प्रमुख रचनाकारों की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरीश जीना ने सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित किए जाने पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कहा की पुस्तकालय से निश्चित रुप से विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावक व गांव के लोग भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्य पुष्पा पांडे ने जेएनवी के कदम को सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन जेएनवी के नारायण सिंह धर्मशक्तू व नीरज तिवारी ने किया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।