🔳 घटना से हाइवे पर मच गया हड़कंप
🔳 पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चलाया रेस्क्यू अभियान
🔳 पिकअप वाहन के अंदर फंसे चालक को पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 कार में किसी के भी सवार न होने से टल गया बड़ा हादसा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन हाइवे पर खड़ी कार को चपेट में लेती हुई बरसाती नाले की ओर जा गिरी। दुर्घटना से हड़कंप मच गया। कैंची पुलिस की टीम ने आवाजाही कर रहे लोगों की मदद से पिकअप चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल सीएचसी भवाली पहुंचाया। गनीमत रही की कार में कोई सवार नहीं था।
रविवार को पिकअप वाहन चालक नंदन पांडे भवाली से कैंची क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। कैंची क्षेत्र से कुछ दूर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन हाइवे किनारे खड़ी कार को चपेट में लेते हुए बरसाती नाले की ओर जा गिरी। दो वाहनों के एक साथ बरसाती नाले की ओर गिरने से अफरा तफरी मच गई। कैंची पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाल भवाली अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही की दूसरी कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था और बड़ी घटना टल गई। दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। घटनास्थल पर भी भीड़ जुटी रही। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।