🔳 रामगाढ़ पुल पर वाहनों के आमने सामने आने से हुआ विवाद
🔳 आवाजाही ठप होने से हाइवे पर लगी वाहनों की कतार
🔳 यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
🔳 दोनों वाहनों के पुल से हटने के बाद बामुश्किल यातायात हुआ सुचारु
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रामगाढ़ पुल पर दो वाहन चालकों के बीच बहस से यातायात ठप हो गया। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। अन्य वाहन चालकों ने मध्यस्थता कर बामुश्किल मामला शांत करवाया। पुल से दोनों वाहनों के हटने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को हाइवे पर दो वाहनों के चालकों के बीच हुए विवाद का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा ट्रक हाइवे पर रामगाढ़ पुल के बीचोंबीच पहुंचा ही था की विपरित दिशा से अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही कार के चालक ने भी पुल पर वाहन रोक दिया। कार व ट्रक चालक एक दूसरे से वाहन पीछे करने की जिद पर अड़ गए। मामला तू तू मैं मैं तक पहुंच गया। इस बीच हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे बड़े वाहन जाम में फंसते चले गए। वाहन के अंदर बैठे यात्री भी आवाजाही ठप होने से परेशान हो गए। पुल पर दोनों वाहनों के चालक आपस में उलझते रहे। विवाद बढ़ने पर आवाजाही कर रहे अन्य वाहनों के चालक व स्थानीय लोगों ने बहस कर रहे दोनों वाहनों के चालकों को समझाया। जाम में लोगों के परेशान होने का हवाला दिया तब जाकर दोनों वाहनों के चालक बामुश्किल शांत हुए। दोनों वाहनों के पुल से हटने के बाद बामुश्किल चालीस मिनट बाद यातायात सुचारु हो सका। आवाजाही शुरु होने के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।