🔳गांव के बाशिंदे पैदल ही दूरी नापने को हुए मजबूर
🔳गांव के युवाओं ने अभियान चलाकर किया पेड़ का निस्तारण
🔳आठ घंटे बाद बामुश्किल सुचारु हो सकी आवाजाही
🔳 यातायात सुचारु होने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुयालबाड़ी से कमोली गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर चीड़ का विशालकाय पेड़ धराशाई होने से आवाजाही ठप हो गई। गांव के युवाओं ने अभियान चलाकर पेड़ का निस्तारण कर बामुश्किल मोटर मार्ग से हटाया तब जाकर आठ घंटे बाद आवाजाही सुचारु हो सकी। यातायात सुचारु होने के बाद गांव के बाशिंदों ने राहत की सांस ली।
मानसूनी बारिश से जगह जगह आफत खड़ी हो गई। हाइवे से कमोली गांव को जोड़ने वाले सुयालबाड़ी – कमोली मोटर मार्ग पर एकाएक चीड़ का विशालकाय पेड़ धराशाई हो गया। गनीमत रही की पेड़ की चपेट में कोई यात्री वाहन नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। पेड़ के धराशाई होने से मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। गांव के बाशिंदों को पैदल ही गांव की दूरी नापनी पड़ी। सुबह दस बजे के आसपास गिरे पेड़ को जब नहीं हटाया जा सका तब गांव के दीक्षय जोशी, पंकज जोशी, दीपक कुमार , कैलाश कांडपाल, जंयत नेगी आदि युवाओं ने खुद ही पेड़ हटाने को अभियान शुरु किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल युवाओं ने पेड़ को काटकर अलग कर हटाया तब जाकर करीब आठ घंटे बाद बामुश्किल आवाजाही सुचारु हो सकी। यातायात शुरु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।