🔳 वाहन मोड़ने को लेकर दो कार चालक आपस में उलझे
🔳 तू तू मैं मैं शुरु हुए विवाद के हाथापाई तक पहुंचने की नौबत
🔳 आसपास के लोगों ने बामुश्किल कराया दोनों को शांत
🔳 वाहनों के हाइवे से हटने के बाद सुचारु हो सका यातायात
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तहसील मुख्यालय के समीप दो वाहन चालकों में बहस हो गई। मामला बढ़ता देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बामुश्किल वाहन चालकों को समझा बुझाकर शांत करवाया। वाहन चालकों की आपस में बहस होने से हाईवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। मामला शांत होने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हो सका।
मंगलवार को खैरना चौराहे से बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव क्षेत्र को आवाजाही करने वाला कार चालक खैरना बाजार क्षेत्र से यात्रियों को बैठने के बाद श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय के नजदीक से कार को मोड़ने लगा। इसी बीच हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही दूसरी कार के आगे से आने से दोनों वाहन हाइवे के बीचोंबीच फंस गए। हल्द्वानी की ओर से अल्मोड़ा को जा रहे कार चालक ने दूसरे कार चालक से अभद्रता शुरु कर दी। दोनों वाहन चालकों में बहस शुरु हो गई। अल्मोड़ा की ओर जा रहे चालक ने दूसरे वाहन चालक के कार की चाबी तक निकल ली । दोनों के बीच वाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई तथा मामला तू तू मैं मैं तक पहुंच गया। दो चालक एक दूसरे पर गलत ढंग से वाहन चलाने का आरोप लगाने लगे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा कार चालक झगड़े पर उतारु होने लगा। मामले को तूल पकड़ता देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बेवजह उलझ रहे वाहन चालक को कड़ी फटकार लगाई। बामुश्किल दोनों को शांत कराया। कार चालकों की आपस में बहस होने से हाईवे पर आधा घंटा यातायात भी प्रभावित हो गया। दोनों वाहनों के हाईवे से हटने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हो सका।