🔳बरसात से पूर्व देखी पुलों की स्थिति
🔳भूस्खलन वाले स्थानों का भी किया गया निरीक्षण
🔳आवाजाही सुचारु रखने को भूस्खलन वाले क्षेत्रों में तैनात होगी जेसीबी मशीन
🔳सुरक्षात्मक कार्यों को भी कई समय पर पूरा करने के लिए गए निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आगामी बरसात में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुरक्षित यातायात के मद्देनजर एनएच प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है‌। एनएच की विशेष टीम ने भवाली से क्वारब तक हाइवे पर बनी पुलों का निरीक्षण किया। एक एक कर पुलों की बुनियाद व रैंप का जायजा लिया। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

बुधवार को एनएच प्रशासन की टीम ने हाइवे पर दो पांखी,रामगढ़, नैनीपुल, सुयालबाड़ी, खीनापानी, क्वारब आदि पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया। सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे की अगुवाई में पहुंची टीम ने पुलों की स्थिति का बारिकी से जायजा लिया। नदी, भूस्खलन से व बरसाती नालों से बरसात में पुलों को नुकसान होने की स्थिति में बचाव की रणनीति तैयार की। टीम ने पुलों की बुनियाद व रैंप की भी स्थिति देखी। बाद में टीम ने बरसात के दौरान भूस्खलन वाले इलाके भी देखे। काकड़ीघाट से खैरना क्षेत्र तक हाइवे पर किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए। सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार बरसाती मौसम से पूर्व पुलों से संबंधित निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। हाइवे पर भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों की ही तैनाती होगी ताकी हाइवे पर यातायात सुचारु रखा जा सके। इस दौरान अवर अभियंता दीपक सामंत, बीएस मनराल आदि मौजूद रहे।