🔳 एनएसएस इकाई व स्वास्थ्य कर्मियों ने कूड़ा एकत्र कर किया निस्तारण
🔳 क्षेत्रवासियों को भी किया गया साफ सफाई के प्रति जागरुक
🔳 अस्पताल परिसर व आस पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने का लिया गया संकल्प
🔳 एनएसएस के चालीस स्वयंसेवकों ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]
स्वच्छता पखवाड़े के तहत शहीद खेम चंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की एनएसएस इकाई व सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर सीएचसी परिसर व आसपास झाड़ियां कटान कर निस्तारण किया। लोगों को विभिन्न जानकारियां दे जागरुक भी किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट परिसर में डा. निशा सरकार की अगुवाई में स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई व स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाया। जगह जगह फैले कूड़े को एकत्र कर झाड़ियां कटान के साथ निस्तारण किया गया। डा. निशा ने लोगों को सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। बताया की क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने को सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। एनएसएस इकाई के चालीस स्वयंसेवकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। जागरुकता रैली भी निकाली गई। क्षेत्रवासियों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान नीरज सती, हीरा सागर, विपिन तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।