🔳 दिन ढलने के साथ मोटर मार्ग पर बड़ा दे रहे सक्रियता
🔳 वन पंचायत सरपंच की भी कर दे रहे अनसुनी
🔳 खुलेआम चोरी के पत्थर डंपरों के जरिए लगाए जा रहे ठिकाने
🔳 वन क्षेत्राधिकारी बोले – छापेमारी अभियान चलाकर होगी सख्त कार्रवाई
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताड़ीखेत व थुआ ब्लॉक क्षेत्र में तस्कर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन चुके हैं। तस्करों की बढ़ती सक्रियता से गांव अंशात हो चुके हैं। वन पंचायत सरपंच हेमा आर्या के अनुसार कई बार मना करने के बावजूद तस्कर मनमानी पर आमादा है। सरपंच व गांव के बाशिंदों ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो में तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है। कई गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – रुप सिंह धूरा – ताड़ीखेत मोटर मार्ग पर पत्थर तस्करों का आंतक सिर चढ़कर बोल रहा है। दिन ढलने के साथ ही तस्कर डंपर लेकर मोटर मार्ग पर डेरा डाल दें रहे हैं। बैखोफ हो चुके तस्करों को पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं रह गया है। खुलेआम तस्करी कर चोरी के पत्थर डंपरों में लाद ठिकाने लगाए जा रहे हैं। तस्कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने पर आमादा है। रात के अंधेरे में तस्करी किए जाने से शांत गांवों का माहौल भी अशांत होने का अंदेशा बना हुआ है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। लगातार बढ़ रही तस्करों की घुसपैठ से गांव के बाशिंदे भी चिंतित हैं। जहां तहां खदान से मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहराने व रात के वक्त पत्थर तस्करी में जुटे श्रमिकों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। वन पंचायत सरपंच हेमा आर्या के अनुसार कई बार मना करने के बावजूद तस्कर मनमानी पर आमादा है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार जांच करवाई जाएगी। जल्द छापेमारी अभियान चलाकर तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा।