🔳रानीखेत से मरीज लेकर रवाना हुई एंबुलेंस दोपांखी क्षेत्र में लगे जाम में फंसीं
🔳पेट दर्द से कराहता रहा एंबुलेंस में मौजूद मरीज
🔳आवाजाही कर रहे यात्रियों ने बामुश्किल निकलवाया आपातकालीन 108 सेवा वाहन
🔳सुबह से शाम तक दोपांखी क्षेत्र में लग रहा जाम
🔳व्यवस्था में सुधार न होने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में जाम में फंसीं आपातकालीन 108 सेवा में रानीखेत अस्पताल से हल्द्वानी रैफर किया गया मरीज दर्द से कराहता रहा। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक एंबुलेंस जाम में रेंगती रही। यात्रियों ने बामुश्किल एक ओर यातायात रुकवाकर जाम खुलवाया तब जाकर बामुश्किल एंबुलेंस हल्द्वानी को रवाना हो सकी। महत्वपूर्ण हाइवे पर जाम की समस्या बढ़ने व आपातकालीन वाहनों तक के फंसने से कभी भी किसी मरीज की जिंदगी पर खतरा बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है।
रविवार को गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से मरीज को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी रवाना हुई आपातकालीन 108 सेवा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में जाम में फंस गई। दोपांखी क्षेत्र में वन वे आवाजाही होने से सुबह से शाम तक कई बार जाम की स्थिति बन जा रही है। वाहनों की कतार लगने लगने से जाम में फंसी एंबुलेंस में मरीज पेट दर्द से कराहता रहा। वाहनों की कतार लंबी होने व एंबुलेंस के जाम में फंसने से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे यात्रियों ने एक ओर वाहन रुकवाकर एंबुलेंस के लिए रास्ता बनवाया तब जाकर बामुश्किल एंबुलेंस हल्द्वानी को रवाना हो सकी। जाम लगने से गरमपानी बाजार तक छोटे बड़े वाहनों की कतार लगी रही। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने दोपांखी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम से निपटने को ठोस उपाय न किए जाने पर नाराजगी जताई है। जाम में आपातकालीन वाहनों के फंसने पर कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा भी जताया है।