🔳 नए राजस्व उपनिरीक्षकों ने संभाली जिम्मेदारी
🔳 लंबे समय से दोनों तहसीलों में रिक्त पड़े थे पद
🔳 पूर्व से तैनाती राजस्व उपनिरीक्षक संभाल रहे थे अन्य पट्टियों का भी कार्यभार
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

लंबे समय से राजस्व उपनिरीक्षकों की कमी झेल रही श्री कैंची धाम व बेतालघाट तहसील में छह नए राजस्व उपनिरीक्षकों की तैनाती हो गई है। नए पटवारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर बकायदा तैनाती भी ले ली है। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल के अनुसार चार राजस्व उपनिरीक्षकों ने श्री कैंची धाम जबकि दो की बेतालघाट तहसील में तैनात हुई है।
श्री कैंची धाम तहसील व बेतालघाट तहसील में पिछले लंबे समय से राजस्व उपनिरीक्षकों के कई पद रिक्त पड़े हुए थे। पूर्व से तैनाती पटवारियों को ही अतिरिक्त क्षेत्रों का जिम्मा सौंपकर बामुश्किल कार्यों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त राजस्व क्षेत्रों का जिम्मा होने से पटवारियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। पर अब समस्या का स्थाई समाधान हो गया है। श्री कैंची धाम तहसील में कमल चंद्र जोशी, रुपा भारती, नितिन कुमार व पूजा आर्या की बतौर राजस्व उपनिरीक्षक के तौर पर तैनाती हुई है जबकि प्रिती व प्रेमा की बेतालघाट तहसील में तैनाती हुई है। नए राजस्व उपनिरीक्षकों की तैनाती हो जाने से अब गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल के अनुसार सभी नवनियुक्त राजस्व उपनिरीक्षकों ने पदभार ग्रहण कर लिया है।