🔳पातली व काकड़ीघाट में हुआ सपनों की उड़ान व एक प्रयास कार्यक्रम
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने किया नौनिहालों का उत्साहवर्धन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे गांवों में एक प्रयास तथा सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में स्थित संकुल संसाधन केंद्र में एक प्रयास तथा सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संकुल प्रभारी ने विद्यार्थियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। एक प्रयास प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में राप्रावि भुजान के विशाल सिंह बिष्ट तथा जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल चापड़ की प्रीती जोशी विजेता बनी। सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के तहत जूनियर व प्राथमिक वर्ग में नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, लोकनृत्य, स्वरचित कविता पाठ, कुर्सी व नीबू दौड़ तथा लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता हुई। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ललित जोशी, खीमा नंद पांडे, गिरीश पांडे, मनीष चंद्र, खुर्शीद आलम, पान सिंह, मुन्नी जोशी, लता भट्ट, प्रणिता साह, कविता आर्या, नीरजा जोशी, पूनम नागरा, पूनम बोहरा, उमा,रमा तिवारी आदि ने सहयोग किया। इधर काकड़ीघाट स्थित रामलीला मैदान में भी सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में नौनिहालों ने शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यहां सुनियाकोट प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष आशा देवी, गंगा देवी, लीला देवी, ललिता देवी, कमला देवी, पल्लवी, मंजू मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।