🔳 छड़ा गांव में लगे विशेष शिविर में किया गया आह्वान
🔳 स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को दी अहम जानकारियां
🔳 बीस से ज्यादा ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच
🔳 स्वस्थ रहने को दिए गए कई महत्वपूर्ण टिप्स
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लगे विशेष शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। ग्रामीणों को विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए गए। गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान भी किया गया
गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में लगे विशेष शिविर में करीब बीस से ज्यादा ग्रामीणों के शूगर, बीपी व कैंसर की प्राथमिक जांच की गई। ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। धुम्रपान व नशे से दूर रहने, तंबाकू से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया गया। एएनएम गुंजन तिवारी ने मौसम परिवर्तन से होने वाली बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए गए। विभिन्न संक्रामक बिमारियों से बचाव को ग्रामीणों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने रखने की अपील की गई। बताया की साफ सफाई रखने से तमाम बिमारियों से बचाव जा सकता है बच्चों को बिमारियों से बचाने के लिए ताजी भोजन उपलब्ध कराने, फास्ट फूड से दूरी बनाकर पौष्टिक आहार खान-पान में शामिल करने को कहा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता पुष्पा जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुंती रावत, ममता बिष्ट, दीपा, कमला, माया आदि मौजूद रही।