रोमांचक मुकाबले में बादशाह क्लब मनर्सा को हराया
विजेता टीम के रवि ने चटकाए पांच विकेट
सोनू व नवीन की जोड़ी ने खेली 112 रन की शानदार पारी
विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी गई चमचमाती ट्रॉफी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा क्षेत्र में हुई किक्रेट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी शूटर क्लब तिपोला की टीम ने कब्जा ली। रोमांचक मुकाबले में विजेता टीम ने दो विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। आसपास के गांवों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को मनर्सा प्रिमियम लीग का फाइनल मुकाबला बादशाह क्लब मनर्सा व शूटर क्लब तिपोला के मध्य खेला गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। टॉस जीतकर बादशाह क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। राहुल के 38 रन की मदद से मेजबान टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शूटर क्लब की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दो विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। विजेता टीम की ओर से नवीन व सोनू की जोड़ी ने 112 रन की साझेदारी की। नवीन ने आतिशी 62 रन की पारी खेली। विजेता टीम के रवि ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चार ओवर में पांच विकेट चटकाए। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। इस दौरान देवेंद्र सिंह नेगी, विनोद सिंह जीना, सुंदर रावत, पंकज जीना, सागर, पीयूष, करन, नितिन, कुसुम देवी, हरदयाल सिंह आदि मौजूद रहे।