🔳 तहसील दिवस में छाई रही बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं
🔳 ग्रामीणों ने समाधान की उठाई पुरजोर मांग
🔳 विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
[[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में हुए तहसील दिवस में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भगवती भाकुनी ने विभागीय कर्मचारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान को निर्देशित किया। लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
मंगलवार को तहसील सभागार में हुए तहसील दिवस में आसपास के गांवों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कई समस्याएं उठाई। कई ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना से पानी उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी जताई। ग्रामीण सड़कों की बदहाली पर रोष जताया। जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने गरमपानी में पार्किंग निर्माण, शिप्रा नदी क्षेत्र में अतिरिक्त चैक डैम निर्माण तथा श्रम कार्ड के लिए विशेष शिविर लगाए जाने पर जोर दिया। प्रशासनिक अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान डा. योगेश कुमार, नीरज तिवारी, पीयूष कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, चंपा नेगी, गणेश सिंह, कुंवर सिंह, प्रकाश तिवारी, गजेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश आर्या आदि मौजूद रहे।