🔳 तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिया गया धूप निर्माण का प्रशिक्षण
🔳 स्टेट हाईवे से सटे 11 गांवों की महिलाओं ने किया प्रतिभाग
🔳 मास्टर ट्रेनरों ने किया प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान
🔳 भविष्य में भी हर संभव का दिलाया भरोसा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में 11 ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम संगठनों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से धूप निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने कहा की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आजिविका वृद्धि व लघु उद्योग स्थापित करने से रोजगार में वृद्धि करना है।
न्याय पंचायत जैनोली में गठित क्लस्टर बंधन स्वायत्तता सहकारिता से जुड़ी 11 ग्राम संगठनों से जुड़ी महिलाओं को तीन दिवसीय कार्यक्रम में धूप निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को धूप तैयार करने, पैकिंग के साथ ही बाजार में उपलब्धता को विस्तार से जानकारी दी गई। ब्लॉक मिशन मैनेजर गंगा बिष्ट, एरिया कार्डिनेटर भूपेंद्र गोस्वामी, आईपीआरपी ललिता व मास्टर ट्रेनर अनीता देवी ने प्रशिक्षार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रशिक्षण का लाभ उठा स्वरोजगार से जुड़ आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया। विभिन्न गांवों से पहुंची महिलाओं ने भी प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान माया बिष्ट, निर्मला बिष्ट, लता सती, गंगा सती, मोहनी देवी, नीमा देवी, कविता बिष्ट, विमला नेगी, आरती बिष्ट, सीमा पांडे, कल्पना बिष्ट, कविता, पुष्पा देवी, दीपा, अनीता, रमा देवी, हेमा, निर्मला, निकिता,विमला, दीपा, इंद्रा, जानकी, नीतू, भगा देवी, हेमा फुलारा आदि मौजूद रहे।