🔳 उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैनिक स्कूल के लिए पास की परीक्षा
🔳 क्षेत्र से पहली बार किसी नौनिहाल के सैनिक स्कूल में चयन पर खुशी की लहर
🔳 मेधावी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी पाई सफलता
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट के व्यवसायी के पुत्र का चयन सैनिक स्कूल इटावा (उत्तर प्रदेश) के लिए हुआ है। मेधावी के चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल के सैनिक स्कूल में चयन होने पर लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई दी है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय टंगयूडा बडा़ में अध्ययनरत राजा वर्मा का चयन उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए हुआ है। मेधावी ने इसी वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी) की प्रवेश परीक्षा भी पास की है। मेधावी राजा ने सफलता का श्रेय पिता रवि वर्मा व शिक्षक चंद्रमणी जोशी को दिया है। भविष्य में देश सेवा कर क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाने की बात कही है। मेधावी राजा का सैनिक स्कूल में चयन होने पर पूरे बेतालघाट क्षेत्र में खुशी की लहर है। छात्र संघ के पूर्व महासचिव तारा भंडारी के अनुसार बेतालघाट से पहली बार सरकारी स्कूल में अध्यनरत मेधावी का चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ है।