🔳 सिरसा गांव में सूर्पनखा के कलाकार ने दमदार प्रस्तुति से बांधा समां
🔳 कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह
🔳 सूर्पनखा नासिका छेदन, खरदूषण व व सीता हरण का किया गया शानदार मंचन
🔳 हास्य कलाकारों ने भी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को किया लोटपोट
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में सूर्पनखा नासिका छेदन व खरदूषण वध का शानदार मंचन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद दूरदराज के गांवों से रामलीला मंचन का लुत्फ उठाने पहुंचे सैकड़ों दर्शक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। हास्य कलाकारों ने भी दर्शकों को लोटपोट कर दिया।
सिरसा गांव में इन दिनों रामलीला महोत्सव की धूम मची है। पांचवें दिन सूर्पनखा के पात्र भुवन गुणवंत ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दे खूब वाहवाही बटोरी। मेरा रुप देखकर ……….. चंद्रमा शरमा गया और छुप गया तथा मैं तो छोड़ आई लंका का राज ……….। की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। राम के पात्र प्रियांशु, लक्ष्मण निक्कू तथा सीता के पात्र नमन जीना व रावण के पात्र ललित नेगी ने भी तालियां बटोरी। खर व दूषण के पात्र का अभिनय कर रहे कलाकारों की हैरान हूं……..यह देखकर……………..इस छवि का क्या करु ……….। की प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हो गए। हास्य कलाकारों ने भी लोगों को लोटपोट कर दिया। नैनीपुल, क्वारब, खीनापानी, सुयालखेत, सुयालबाडी समेत तमाम गांवों से लोग रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने सिरसा गांव पहुंचे। आयोजन समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *