🔳 सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमाऊनी गायकों ने दी दमदार प्रस्तुति
🔳 पारंपरिक परिधानों में प्रवासी भारतीयों ने की भागीदारी
🔳 कलाकारों की प्रस्तुति पर खूब थिरके लोग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ यूएई के तत्वावधान में दुबई की धरती पर उत्तराखंड सांस्कृतिक संगीत संध्या-कौतिक ने धूम मचा दी। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रमुख लोकगायक माया उपाध्याय, गजेंद्र राणा व इंदर आर्या, संगीतकार दीपक रावत, गौरव पंत एवं अरुण तिवारी जैसे कलाकारों व संगीतकारों को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि-आईपीएफ मिडिल ईस्ट अफ्रीका के प्रमुख मोती कॉल, आईपीएफ के प्रमुख अधिकारीगण, आईपीएफ-उत्तराखंड राज्य परिषद दुबई से देवेंद्र सिंह कोरंगा, संजय थापा, जय प्रकाश कोठारी, लक्ष्मण सिंह बुटोला, गंभीर भंडारी, शंकर शाह, भैरव पंत, अरविंद बलूनी, दिनेश फुलारा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में न केवल उत्तराखंड राज्य की संगीत व सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया बल्कि समाज के उत्थान के लिए भी कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। समाजिक कार्यों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रेरणादायक विषयो पर भी चर्चा की गई। प्रवासी उत्तराखंड के कई परिवारों एवं बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी।कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *