🔳स्रोत का निरीक्षण व गांवों में पानी की आपूर्ति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा जल संस्थान
🔳जल निगम के अधिकारियों को कार्य प्रभावित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
🔳 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के तीन गांवों के पेयजल स्रोत से दूसरे गांव को पेयजल योजना निर्माण से जनाक्रोश भड़कने व गरमपानी स्थित तहसील मुख्यालय में तीन गांवों के ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने जल संस्थान व जल निगम के कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। एसडीएम ने जल संस्थान के कर्मचारियों को स्रोत का निरीक्षण करने तथा गांवों में जलापूर्ति की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जल निगम के अधिकारियों को कार्य प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय में एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने धूरापातल प्राकृतिक जल स्रोत के मुद्दे पर जल संस्थान व जल निगम तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। धूरापातल जल स्रोत से जजूला ग्राम पंचायत के चौड़ा तोक को पेयजल योजना निर्माण पर उठे विवाद को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने जल निगम के अधिकारियों को योजना के निर्माण कार्य में अवरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट से स्रोत पर फिडबैक लिया साथ ही दोबारा निरीक्षण कर पानी की उपलब्धता व तल्लाकोट, मल्लाकोट व बादरकोट गांव में पेयजल आपूर्ति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साफ कहा की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार पूर्व में भी निरीक्षण करवाया जा चुका है। विधी सम्मत आदेशों के उल्लघंन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जल निगम के सहायक अभियंता कृष्ण चंद्र आर्या, अपर सहायक अभियंता नरेंद्र भारती, जल संस्थान अवर अभियंता राजीव कुमार, ग्राम प्रधान राधा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जेडी कत्यूरा, विनोद ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।