🔳 प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
🔳 पातली क्षेत्र में तीखे मोड़ पर हुई दुर्घटना
🔳 रानीखेत से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ था स्कूटी सवार
🔳 राजस्व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच जुटाई घटना की जानकारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर पातली क्षेत्र में रानीखेत से हल्द्वानी जा रहा बाइक सवार विपरित दिशा से आ रहे वाहन से जा टकराया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
बद्रीपुरा, हल्द्वानी निवासी हर्षवर्धन पांडे सोमवार को रानीखेत से आवश्यकीय कार्य निपटाकर स्कूटी से वापस हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से हर्षवर्धन की स्कूटी जा टकराई। दुर्घटना से वह जमीन पर जा गिरा। स्टेट हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया तथा राजस्व पुलिस को भी सूचना दी। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल व पंकज फर्त्याल ने मौके पर पहुंच आवाजाही सुचारु करवाई तथा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुर्घटना में घायल हर्षवर्धन को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायल के पांव में गंभीर चोट पहुंची है।