🔳 नाजुक हालत में पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
🔳 चिकित्सकों ने किया प्राथमिक उपचार
🔳 हल्द्वानी से बारात में शामिल होने रानीखेत को हुए थे रवाना
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में हल्द्वानी से बारात में शामिल होने रानीखेत जा रहे स्कूटी सवार रपटकर गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। दोनों युवकों को गंभीर चोट पहुंची है।
मंगलवार को तिकोनिया हल्द्वानी निवासी सुमित बिष्ट व मुकुल बर्गली स्कूटी यूके 04 एएम 0321 में सवार होकर बारात में शामिल होने रानीखेत को रवाना हुए। दोनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील दो पाखी क्षेत्र में पहुंचे ही थे की एकाएक स्कूटी असंतुलित हो गई। नतीजतन दोनों युवक स्कूटी समेत हाईवे पर रपटते चले गए। गनीमत रही की सामने से कोई वाहन नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। हादसे में सुमित व मुकुल गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। सुमित के सिर व हाथ जबकि मुकुल के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रबंधन ने दुर्घटना की सूचना दोनों घायलों के स्वजनों को भेज दी है। सूचना पर स्वजन अस्पताल की ओर रवाना हो गए हैं।